Sunday, June 20, 2010

कीमत दोस्त की नहीं विश्वास की होती है !!



कीमत पानी की नहीं प्यास की होती है

कीमत मौत की नहीं सांस की होती है

दोस्त तो बहुत हैं दुनिया में

कीमत दोस्त की नहीं विश्वास की होती है !!

वक़्त मिला तब याद करते हो ,




वक़्त मिला तब याद करते हो ,

मुड हुआ तब बात करते हो ,

एक ज़माना था जब एक पल भी रह नहीं सकती थे

बिना इस दोस्त के ,

अब तो याद भी एक ज़माने के बाद करते हो !!



दर्द सिर्फ ये है की हम उनको भुला ना सके


दूर जाकर भी उनसे दूर जा ना सके ,

कितना रोये ये किसी को बता ना सके .

गम ये नहीं के वो मिल ना सके

दर्द सिर्फ ये है की हम उनको भुला ना सके .



Friday, May 7, 2010

बस खुद से अनजानी सी हूँ


बस खुद से अनजानी सी हूँ
सपनो की दुनिया में खोई सी हूँ
खुद को कैसे खोजूं
कोई रास्ता भी नज़र नहीं आता
बस इक ऐसी खोज में खोई हुई -की
सब रिस्तो को खो दिया हैं
बस इस अनजाने तन में तनहा सी हूँ
पर क्या करू बस खुद को खोज रही हूँ
और अपने आप को खोज रही हूँ
बस इक अनजानी को जानने वाली बनाना चाहती हूँ~
बस खुद से अनजानी सी हूँ

क्योंकि मेरे लफ्ज़ ही मेरी पहचान हैं...



बेकरार दिल को धड़कन का इंतजार है....

“कमबख्त दिल है कि मानता नही,

जब कभी पहले प्यार की बात निकलती है

तो उसकी शक्ल सामने आ ही जाती है,

आँखो को झूठ बोलना नही आता और आंसू………

वो तो शायद उसके जिक्र होने का ही इन्तजार करते है.”

मेरे अल्फाज़ मेरे जज़्बात मेरे ख्यालात की तर्जुमानी करते हैं..

क्योंकि मेरे लफ्ज़ ही मेरी पहचान हैं...

हम अपनी पहचान तलाशते हैं !!



मैं स्वीकार करती हूँ .........

हम तो सूखे हुए ठूंठ जैसे वो पेड़ हैं

जिसके पास परिंदों को बैठाने के लिए टहनियाँ भी नहीं हैं

चाहते थे कभी उस अम्बर को छू लेना ,

कम्बख्त ज़मीन से ही उखड गए

मेरी पहचान अब शायद पहचान नहीं रही ,

तभी तो मुझे पहचानने वाले मुझे पहचानने से कतराते हैं

असफलताओं के कारवाँ कुछ ऐसे गुजरे कि

उन्हीं की धूल में हम अपनी पहचान तलाशते हैं !!

Thursday, May 6, 2010

क्यों बनातें हो दिल का रिश्ता जब निभाया नही जाता!!


कैसे भूल जाऊ तुझको भुलाया नहीं जाता

हर इक दिन तो मोहब्बत का चमन बसाया नहीं जाता

फेशन की तरह माशूक बदलना तेरी आदत होगी,

हमसे तो ऐसा कदम उठाया नही जाता

क्यों इतना रुलातें हो क्यों इतना सतातें हो

ऐसें तो अपनों को सताया नही जाता !

दिल मे रहता है यू तेरी यादों का बसेरा,

एक पल भर के लिए भी तो तुझे भूलाया नही जाता!

जाना है अगर मुझको तो जाउंगी तुझ से इतना दूर,

जहाँ से वापस किसी से आया नही जाता!

नादान है यह हमारी हथेली की लकीरे,

नसीब से बढ़ कर तो इस दुनिया मे पाया नही जाता!

बुझ गए है वोह चिराग जो जलाएं थे हमने साथ साथ,

अब तो अकेले कोई चिराग जलाया नही जाता!

हस्ती है बेबसी मेरी बर्बाद मोहाबत पर,

क्यों बनातें हो दिल का रिश्ता जब निभाया नही जाता!!

Wednesday, May 5, 2010

तुम्हे क्या फर्क पड़ता हैं


हमारी मोहब्बत से तुम्हे क्या फर्क पड़ता हैं

हम किसी और के हो जाये तो तुम्हे क्या फर्क पड़ता हैं

हमारा दिल उदास हैं पर तुम्हे क्या फर्क पड़ता हैं

हमारी आँखों में आंसू हैं पर तुम्हे क्या फर्क पड़ता हैं

तुम्हारी जिंदगी से हम कल चले जाये तुम्हे क्या फर्क पड़ता हैं

अगर हम कल को मर जाये तो तुम्हे क्या फर्क पड़ता हैं

क्या बात हैं !!


जिसे हम याद करते हैं

वो याद न आये तो क्या बात हैं !

जिसके लिए इन आखों में आंसू आये

आँखों से ये आंसू न बहे तो क्या बात हैं !

जिसके लिए ये दिल धडकता हैं

ये दिल की धड़कन रुक जाये तो क्या बात हैं

हमारी हर साँस में उनका ही नाम हैं

ये सांस रुक जाये तो क्या बात हैं !!

अब हम पहले जैसे ना रहे


अब हम पहले जैसे ना रहे

कहाँ हैं हम खुद का पता ना रहे

गुम हो चुके के हैं इस दुनिया की चकाचोंध में

कहाँ हैं मेरी मंजिल, मंजिल का पता ना रहे

हम अनजान थे प्यार की राहों से


हम अनजान थे प्यार की राहों से

उसने प्यार की राह पर चला दिया

हम भूल गए अपने घर क पता

वो छोड़ गया हमें उस मोड़ पर

जहाँ कोई राह नज़र ना आये

वो बोले हम बुरे बहुत हैं


दिल में दर्द बहुत हैं

किस से कहे हम

ना कोई हमदर्द हैं

छोड़ गए सब

जिसका पकड़ा हाथ हमने

वो बोले हम बुरे बहुत हैं

तुझे भूल जाने के ख्याल से डर लगता हैं


तुझे भूल जाने के ख्याल से डर लगता हैं

ज़िन्दगी कैसे बितायेगे हम

ये सोचकर डर लगता हैं

अब तो आजाओ तुम मेरे पास

कही मुझे भूल ना जाओ तुम

ये सोच कर डर लगता हैं

हमसे मिल जाते हो तुम ...



जब जब दूर जाने की सोचते हैं हम

उतने करीब आते हो तुम

किसी ना किसी बहाने से

हमसे मिल जाते हो तुम ...

ये जिंदगी तेरे बिना दुश्वार बहुत हैं!!


कर तू मेरा यकीन

हमें तुमसे प्यार बहुत हैं

मर जायेंगे तेरे बगैर

ये जिंदगी तेरे बिना दुश्वार बहुत हैं!!

अक्सर लोग बदल जाते हैं


अक्सर लोग बदल जाते हैं अपनी कही बात्तो से,

करते हैं वादा साथ निभाने का,

मिलते हैं अगर किसी मोड़ पर तो,

उनके रास्ते बदल जाते हैं !!

जिंदगी में बहुत से लोग मिलते हैं


जिंदगी में बहुत से लोग मिलते हैं

कुछ अच्छे कुछ बुरे मिलते हैं

कैसे करे यकीन किसी पर

धोखा देने वाले ज्यादा मिलते हैं




Monday, March 22, 2010

TANHA


KYU TANHA KAR HAME LOG CHOD JATE HAI



KUCH PAL SATH BITATE HAI PHIR KHAMOSHI DE JATE HAI



SISKIYO SE JAB HUM APNE AAP KO CHUP KARATE HAI

TO LOG INHE DEKH KAR MUSKURAKAR KYU CHALE JATE HAI



KYU TANHA KAR HAME LOG CHOD JATE HAI



SATH NIBHANE KA WADA TO HAZAR KARTE HAI



PHIR MAYUSI KYU DE JATE HAI





TODH KAR IS DIL KO HAR BAAR



KYU TANHA CHOD JATE HAI



DO BOOND KHUSI KA NA DEKR

GUM KA DARIYA KYU DE JATE HAI



MERE HAR PUCHE GAYE SAWAL K JAWAB MEIN



MUJHE KYU TANHA CHOD JATE HAI……

भूख इन्सान के रिश्तों को मिटा देती है।


भूख इन्सान के रिश्तों को मिटा देती है।
करके नंगा ये सरे आम नचा देती है।।

आप इन्सानी जफ़ाओं का गिला करते हैं।
रुह भी ज़िस्म को इक रोज़ दग़ा देती है।।

कितनी मज़बूर है वो माँ जो मशक़्क़त करके।
दूध क्या ख़ून भी छाती का सुखा देती है।।

आप ज़रदार सही साहिब-ए-किरदार सही।
पेट की आग नक़ाबों को हटा देती है।।

भूख दौलत की हो शौहरत की या अय्यारी की।
हद से बढ़ती है तो नज़रों से गिरा देती है।।

अपने बच्चों को खिलौनों से खिलाने वालो!
मुफ़लिसी हाथ में औज़ार थमा देती है।।

एक दुआ


खूबसूरत है वो लब जिन पर दूसरों के लिए एक दुआ है

खूबसूरत है वो मुस्कान जो दूसरों की खुशी देख कर खिल जाए

खूबसूरत है वो दिल जो किसी के दुख मे शामिल हो जाए और किसी के प्यार के रंग मे रंग जाए

खूबसूरत है वो जज़बात जो दूसरो की भावनाओं को समझे

खूबसूरत है वो एहसास जिस मे प्यार की मिठास हो

खूबसूरत है वो बातें जिनमे शामिल हों दोस्ती और प्यार की किस्से कहानियाँ

खूबसूरत है वो आँखे जिनमे कितने खूबसूरत ख्वाब समा जाएँ

खूबसूरत है वो आसूँ जो किसी के ग़म मे बह जाएँ

खूबसूरत है वो हाथ जो किसी के लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए

खूबसूरत है वो कदम जो अमन और शान्ति का रास्ता तय कर जाएँ

खूबसूरत है वो सोच जिस मे पूरी दुनिया की भलाई का ख्याल आ जाये !!

जिन्दगी कितनी खूबसूरत है.


जिंदगी में हमेशा हसते रहो,

हंसना जिंदगी की जरुरत है.

जियो इस अंदाज में की,

तुम्हे देखकर सबको लगे जिन्दगी कितनी खूबसूरत है.



मुस्कुराते रहो......

ये दुनीया एक सुख -दुःख की बगीया ,
फूल बनकर इसे महकाते रहो,
तुम बस मुस्कुराते रहो......

हर पल हर लम्हा जींदगी का, कीमती है दोस्तों
समेटकर बाहों मे इन्हें, मीठी यादें बनाते रहो,
कभी लगे जब जींदगी मायुश सी उदास सी,
खोलकर बाहैँ अपनी,ख़ुशी के ये पल लुटाते रहो,
तुम बस मुस्कुराते रहो.............

दील से ढूंदो तो पाओगे हर साज जिंदगी में ,
जोड़कर इन साजों को ,गीत ख़ुशी के बनाते रहो,
कभी जब गीरने को हो आंशु आँखों से,
बंद कर आँखें अपनी,ख़ुशी के ये गीत गाते रहो,
तुम बस मुस्कुराते रहो.............

माना की गम तो जींदगी मे आते ही रहेंगे,
ग़मों को लगाकर गले,दोस्त अपना बनाते रहो,
देखना एक दिन जींदगी आकर कहेगी तुमसे ,
इसी तरह लोगों को जींदगी जीना सिखाते रहो,
तुम बस मुस्कुराते रहो............