Friday, May 7, 2010

बस खुद से अनजानी सी हूँ


बस खुद से अनजानी सी हूँ
सपनो की दुनिया में खोई सी हूँ
खुद को कैसे खोजूं
कोई रास्ता भी नज़र नहीं आता
बस इक ऐसी खोज में खोई हुई -की
सब रिस्तो को खो दिया हैं
बस इस अनजाने तन में तनहा सी हूँ
पर क्या करू बस खुद को खोज रही हूँ
और अपने आप को खोज रही हूँ
बस इक अनजानी को जानने वाली बनाना चाहती हूँ~
बस खुद से अनजानी सी हूँ

क्योंकि मेरे लफ्ज़ ही मेरी पहचान हैं...



बेकरार दिल को धड़कन का इंतजार है....

“कमबख्त दिल है कि मानता नही,

जब कभी पहले प्यार की बात निकलती है

तो उसकी शक्ल सामने आ ही जाती है,

आँखो को झूठ बोलना नही आता और आंसू………

वो तो शायद उसके जिक्र होने का ही इन्तजार करते है.”

मेरे अल्फाज़ मेरे जज़्बात मेरे ख्यालात की तर्जुमानी करते हैं..

क्योंकि मेरे लफ्ज़ ही मेरी पहचान हैं...

हम अपनी पहचान तलाशते हैं !!



मैं स्वीकार करती हूँ .........

हम तो सूखे हुए ठूंठ जैसे वो पेड़ हैं

जिसके पास परिंदों को बैठाने के लिए टहनियाँ भी नहीं हैं

चाहते थे कभी उस अम्बर को छू लेना ,

कम्बख्त ज़मीन से ही उखड गए

मेरी पहचान अब शायद पहचान नहीं रही ,

तभी तो मुझे पहचानने वाले मुझे पहचानने से कतराते हैं

असफलताओं के कारवाँ कुछ ऐसे गुजरे कि

उन्हीं की धूल में हम अपनी पहचान तलाशते हैं !!

Thursday, May 6, 2010

क्यों बनातें हो दिल का रिश्ता जब निभाया नही जाता!!


कैसे भूल जाऊ तुझको भुलाया नहीं जाता

हर इक दिन तो मोहब्बत का चमन बसाया नहीं जाता

फेशन की तरह माशूक बदलना तेरी आदत होगी,

हमसे तो ऐसा कदम उठाया नही जाता

क्यों इतना रुलातें हो क्यों इतना सतातें हो

ऐसें तो अपनों को सताया नही जाता !

दिल मे रहता है यू तेरी यादों का बसेरा,

एक पल भर के लिए भी तो तुझे भूलाया नही जाता!

जाना है अगर मुझको तो जाउंगी तुझ से इतना दूर,

जहाँ से वापस किसी से आया नही जाता!

नादान है यह हमारी हथेली की लकीरे,

नसीब से बढ़ कर तो इस दुनिया मे पाया नही जाता!

बुझ गए है वोह चिराग जो जलाएं थे हमने साथ साथ,

अब तो अकेले कोई चिराग जलाया नही जाता!

हस्ती है बेबसी मेरी बर्बाद मोहाबत पर,

क्यों बनातें हो दिल का रिश्ता जब निभाया नही जाता!!

Wednesday, May 5, 2010

तुम्हे क्या फर्क पड़ता हैं


हमारी मोहब्बत से तुम्हे क्या फर्क पड़ता हैं

हम किसी और के हो जाये तो तुम्हे क्या फर्क पड़ता हैं

हमारा दिल उदास हैं पर तुम्हे क्या फर्क पड़ता हैं

हमारी आँखों में आंसू हैं पर तुम्हे क्या फर्क पड़ता हैं

तुम्हारी जिंदगी से हम कल चले जाये तुम्हे क्या फर्क पड़ता हैं

अगर हम कल को मर जाये तो तुम्हे क्या फर्क पड़ता हैं

क्या बात हैं !!


जिसे हम याद करते हैं

वो याद न आये तो क्या बात हैं !

जिसके लिए इन आखों में आंसू आये

आँखों से ये आंसू न बहे तो क्या बात हैं !

जिसके लिए ये दिल धडकता हैं

ये दिल की धड़कन रुक जाये तो क्या बात हैं

हमारी हर साँस में उनका ही नाम हैं

ये सांस रुक जाये तो क्या बात हैं !!

अब हम पहले जैसे ना रहे


अब हम पहले जैसे ना रहे

कहाँ हैं हम खुद का पता ना रहे

गुम हो चुके के हैं इस दुनिया की चकाचोंध में

कहाँ हैं मेरी मंजिल, मंजिल का पता ना रहे

हम अनजान थे प्यार की राहों से


हम अनजान थे प्यार की राहों से

उसने प्यार की राह पर चला दिया

हम भूल गए अपने घर क पता

वो छोड़ गया हमें उस मोड़ पर

जहाँ कोई राह नज़र ना आये

वो बोले हम बुरे बहुत हैं


दिल में दर्द बहुत हैं

किस से कहे हम

ना कोई हमदर्द हैं

छोड़ गए सब

जिसका पकड़ा हाथ हमने

वो बोले हम बुरे बहुत हैं

तुझे भूल जाने के ख्याल से डर लगता हैं


तुझे भूल जाने के ख्याल से डर लगता हैं

ज़िन्दगी कैसे बितायेगे हम

ये सोचकर डर लगता हैं

अब तो आजाओ तुम मेरे पास

कही मुझे भूल ना जाओ तुम

ये सोच कर डर लगता हैं

हमसे मिल जाते हो तुम ...



जब जब दूर जाने की सोचते हैं हम

उतने करीब आते हो तुम

किसी ना किसी बहाने से

हमसे मिल जाते हो तुम ...

ये जिंदगी तेरे बिना दुश्वार बहुत हैं!!


कर तू मेरा यकीन

हमें तुमसे प्यार बहुत हैं

मर जायेंगे तेरे बगैर

ये जिंदगी तेरे बिना दुश्वार बहुत हैं!!

अक्सर लोग बदल जाते हैं


अक्सर लोग बदल जाते हैं अपनी कही बात्तो से,

करते हैं वादा साथ निभाने का,

मिलते हैं अगर किसी मोड़ पर तो,

उनके रास्ते बदल जाते हैं !!

जिंदगी में बहुत से लोग मिलते हैं


जिंदगी में बहुत से लोग मिलते हैं

कुछ अच्छे कुछ बुरे मिलते हैं

कैसे करे यकीन किसी पर

धोखा देने वाले ज्यादा मिलते हैं